12वीं परीक्षा में जिले स्तर पर टॉप स्थान पाने वाले चिन्मया विद्यालय के साइंस टॉपर मनीष कुमार इंजीनियर बनना चाहते हैं। भोजपुर कॉलोनी, चास निवासी दवा दुकानदार सतीश कुमार तथा ट्यूशन शिक्षिका माता सरिता प्रसाद का पुत्र मनीष शुरू से ही मेधावी रहा है। वहीं डीपीएस की छात्रा अनुष्का पॉल भी इंजीनियर बनना चाहती है। उसकी इच्छा सीएस इंजीनियरिंग करने की है। इसके साथ ही वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी अपना कैरियर बनाना चाहती है। वह सेक्टर- 1सी निवासी आशीष कुमार पॉल की बेटी है। आशीष बोकारो स्टील प्लांट के फाइनेंस विभाग में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।