नहीं रोका आतंकवाद, तो बंद कर देंगे पानी
- Deepak Jha.
बोकारो : केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने बोकारो में चुनावी सभा के दौरान पाकिस्तान पर करारा हमला बोला। उन्होंने खुले मंच से पाक को चेतावनी दी कि अगर उसने आतंकवाद का साथ देना नहीं छोड़ा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
गडकरी ने कहा, ‘पाकिस्तान को हम सबक सिखाने जा रहे हैं। हमने कहा है कि अगर भाईचारा नहीं रखोगे तो पूरा पानी रोक लेंगे। अगर तुमने आतंकवादियों का समर्थन जारी रखना बंद नहीं किया तो तुम्हारा पूरा पानी हम बंद कर देंगे और तुम एक-एक बूंद को तरस जाओगे।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने कभी सोचा नहीं कि हमारी तीन नदियों का पानी जो पाकिस्तान में जा रहा है, उसे रोका जाय। यह कहने की ताकत रखने वाली सरकार आज आपकी ताकत से दिल्ली में है। बोकारो के वैशाली मोड़ मैदान में भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि सुखी, सम्पन्न व समृद्ध भारत का निर्माण ही भाजपा की सोच है और इसी दिशा में केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में काम किया है। उन्होंने कहा- इस चुनाव आपको यह तय करना है कि देश को आतंकवादियों के सामने घुटने टेकने वाला मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए या आतंकवाद और आतंकवादियों को जड़-मूल से उखाड़ फेंकने वाला मजबूत और ताकतवर प्रधानमंत्री चाहिए।
- Varnan Live Report.