– एक आटो ड्राइवर का बेटा तो दूसरी किसान की बेटी

तनिश और निकिता
किसी ने सच ही कहा है, अगर मजबूत इच्छाशक्ति व कड़ी लगन हो तो गरीबी क्या, कोई भी बाधा सफलता के मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकती। इसी बात को चरितार्थ कर दिखाया है कॉमर्स में स्टेट टॉपर बने तनीष बंसल ने। तनीष चास के यदुवंश नगर निवासी राम अवतार बंसल के सुपुत्र हैं और राम अवतार पेशे से एक आॅटो ड्राइवर हैं। उसके माता-पिता अपने बेटे की एक कामयाबी से काफी प्रसन्न हैं। तनीष ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर गरीबों की सेवा करना अपने जीवन का उद्देश्य बताया है। इसके पहले वह सीए की तैयारी भी करना चाहते हैं। तनिश की माता सविता बंसल एक गृहिणी हैं। वहीं कला संकाय में राज्यभर में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली निकिता सिन्हा भूगोल विषय कि व्याख्याता बनना चाहती है। उसकी इच्छा शिक्षा के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करने की है। निकिता मूलत: बिहार के झाझा की रहने वाली है और उसके पिता संजीव सिन्हा एक किसान है। जबकि माता बेबी सिन्हा गृहिणी हैं। निकिता ने यहां सेक्टर-4 स्थित सिटी सेंटर के एक हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की