डीएवी स्वांग का रिजल्ट शत-प्रतिशत

0
276

स्वांग : डीएवी स्कूल स्वांग के सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। इस स्कूल में विज्ञान संकाय में 62 एवं वाणिज्य संकाय में 66 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सभी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। वाणिज्य संकाय में सलोनी चौहान ने 94.6 प्रतिशत, ज्योति आनन्द ने 93.8 प्रतिशत तथा श्वेता कुमारी ने 91.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में अदिति स्नेह ने 90.8 प्रतिशत, हिमांशु कुमार सिंह ने 87.4 प्रतिशत एवं अभिजीत कुमार रंजन ने 87.0 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार सफलता पर सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा, स्टाफ आॅफिसर पर्सनल ओपी सिंह, डीएवी झारखंड जोन एचकेएआरओ डा. पी हाजरा एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निर्मल बेहुरा ने सभी सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply