निर्धन छात्रों ने इंजीनियरिंग में पायी कामयाबी

0
238

गोमिया : गोमिया प्लस टू उच्च विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम गढ़ रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2019 के जेईई मेंस में वर्तमान सत्र 2018-19 में अध्ययनरत दो छात्रों- सत्यम कुमार एवं शिवा कुमार ने सफलता पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि अपने प्रथम प्रयास में ही इन दोनों विद्यार्थियों ने प्राप्त कर लिया। उक्त छात्रों ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी गुरुजनों एवं अपने माता-पिता को दिया है। बता दें कि उक्त दोनों छात्र निर्धन परिवार से आते हैं। गोमिया उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply