पोस्टल बैलेट से बोकारो में अभूतपूर्व वोटिंग

0
314

मतदानकर्मियों ने दिखाया ऐतिहासिक उत्साह

बोकारो : मतदानकर्मी, जिनके भरोसे मतदान केन्द्रों पर वोटिंग की पूरी जवाबदेही होती है और वे ही मुख्य रूप से सभी जगहों पर मतदान को सफल बनाने में केन्द्रीय भूमिका निभाते हैं। वैसे तो आगामी 12 मई को बोकारो जिले में धनबाद व गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिये वोटिंग होनी है, लेकिन इन मतदानकर्मियों के लिये निर्धारित सुविधा केन्द्रों पर पोस्टल बैलेट से वोटिंग की खास व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण के दिनों पर तीन-चार दिनों के मतदान में इन पोलिंगकर्मियों ने जो अभूतपूर्व भागीदारी निभायी, उसे अपने-आप में एक रिकार्ड माना जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तीन-चार दिनों दिनों की वोटिंग में ही खबर लिखे जाने तक लगभग तीन से चार हजार मतदानकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के जरिये कर चुके थे। यह आसपास के पूरे क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से वोटिंग के मामले में एक ऐतिहासिक कीर्तमान माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अब तक जिले में दो-ढाई हजार ही वोटिंग पोस्टल बैलेट से हो पाती थी। इस बार मात्र तीन दिनों की वोटिंग में ही यह आंकड़ा साढ़े तीन हजार तक यह पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में लगभग 7200 मतदानकर्मी आवेदित हैं। उनके लिये बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर-1सी स्थित कौशल विकास केन्द्र, बीआईवी- 2डी, बीआईएसएसएस- 3ई तथा पुलिस लाइन में सुविधा केन्द्र (फैसिलिटेशन सेन्टर्स) बनाये गये थे। उपायुक्त कृपानंद झा के मार्गदर्शन तथा चास के अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा व सीओ, चास श्री द्विवेदी की देखरेख में संबंधित विभाग के श्रवण झा, रेणुका, रेणु कुमारी, गीता, ममता कुमारी आदि के सहयोग से प्रशिक्षण कोषांग के राज कृष्ण राज, अमन कुमार झा, मनोरंजन प्रसाद सिंह, मनोरंजन कुमार निराला आदि ने पोस्टल बैलेट से मतदान-कार्य को सफल बनाने में में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Leave a Reply