जनता, प्रशासनिक टीम, राजनीतिक दल सभी बधाई के पात्र ः डीसी


संवाददाता
बोकारो ः राज्य में तीसरे चरण के तहत हुए चुनाव के दरम्यान रविवार को बोकारो जिले में अपेक्षाकृत बेहतर मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा के अनुसार जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 61.26 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। सबसे ज्यादा मतदान 37-चंदनकियारी में हुआ, जहां वोटिंग का प्रतिशत 73.54 दर्ज किया गया। इसके बाद क्रमशः 34- गोमिया में 68.45 प्रतिशत, 35- बेरमो में 62.91 प्रतिशत तथा 36- बोकारो विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 52.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।इधर, गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन-2019 के छठे चरण के अन्तर्गत आयोजित गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान 65.93 प्रतिशत हुआ। उपायुक्त के अनुसार गिरिडीह लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत 32-गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान 65.76 प्रतिशत, 33-डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 71.21 प्रतिशत, 34-गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 67.79 प्रतिशत, 35-बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 63.36 प्रतिशत, 42-टुन्डी विधानसभा क्षेत्र में 68.02 तथा 43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान 60.02 प्रतिशत हुआ।
इस मतदान पर निर्वाची पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कृपा नंद झा एवं पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पैनी नजर बनी हुई थी। उपायुक्त ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान हेतु जिले के सभी मतदाताओं सहित मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस मतदान के लिये जनता, प्रशासनिक टीम के हरेक पदाधिकारी व कर्मी के साथ-साथ राजनीतिक दलों के लोग भी आभार व बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने आदर्श आचार संहिता के नियमों का अनुपालन किये रखा। उन्होंने इस मतदान को अच्छा बताते हुए संतोष तो जताया, परंतु यह भी कहा कि अगर इससे अधिक होता तो और बेहतर होता।
- Varnan Live Report.