मृतकों के नाम रहे लिस्ट में, पर कई जीवित रहे गायब

0
386

Mother’s Day पर  अपनी मां को वोट न दिला पाने का रह गया मलाल

वोट देने से वंचित रह गयीं अपनी मां सोना देवी के साथ के साथ मनोज यादव।
  • Deepak Jha

बोकारो ः बोकारो जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिये इस बार नये बीएलओ प्रतिनियुक्ति किये जाने के बाद कई जगहों पर भारी गड़बड़ियां सामने आयीं। मतदाताओं के सत्यापन से लेकर वोटर्स स्लिप के वितरण तक में काफी खामियां दिखीं। एक खामी तो एेसी आयी, जिसने एक बेटे को मदर्स डे पर अपनी मां को लोकतांत्रिक पर्व की खुशी न दे पाने का मलाल छोड़ गयी। सेक्टर-2डी निवासी मनोज यादव की मां और श्री विशुनदेव यादव की सहधर्मिणी श्रीमती सोना देवी इस बार अपने मताधिकार से वंचित रह गयीं। वजह यह रही कि वोटर्स लिस्ट में उनका नाम ही नहीं मिला। बूथकर्मी खोजकर थक गये, पर सोना देवी का नाम नहीं मिला। इसके बजाय आसपास रहने वाले उसी इलाके के कई एेसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट में मौजूद रहे जो या तो स्वर्ग सिधार चुके हैं या लिस्ट में वर्णित पता से स्थानांतरित होकर चले गये हैं। मनोज ने कहा कि उसी इलाके की दुलारी देवी, राजेन्द्र झा, प्रभुनाथ मिश्रा और वीरेन्द्र सिंह के नाम मतदाता सूची में दर्ज पाये गये। आश्चर्य की बात तो यह है कि ये सभी के सभी मृत हो चुके हैं। इनके अलावा कई लोग जो अपने घर बदल चुके हैं, उनके भी नाम वोटर लिस्ट में मौजूद रहे। मनोज ने कहा- आज मदर्स डे था और अपनी मां को मैं वोट नहीं दिला पाया, इसका दुख रह गया। दूसरी तरफ राज्य के मुख्य निर्वाचन एल. खिंयाग्ते तथा स्थानीय प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी मतदाता पर्ची के वितरण में बीएलओ ने रुचि नहीं दिखायी। बोकारोे के सेक्टर- 3बी, सेक्टर-4 के कई इलाकों में सैकड़ों वोटरों ने वोटर्स स्लिप नहीं मिल पाने की शिकायत की। इसके कारण मतदान-कार्य के लिये नाम खोजने में अनावश्यक विलम्ब हुआ।

Previous articleतपिश को देकर मात, उमड़ पड़ी जमात : लोकतांत्रिक आस्था के महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब
Next articleतपिश को देकर मात उमड़ पड़ी जमात
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply