
Sibu Soren after casting his vote in Bokaro.
बोकारो ः मतदान के जरिये लोकतंत्र को मजबूत करते हुए देश को उचित दिशा एवं दशा देने में हर खासो-आम ने अपनी सहभागिता निभायी। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तथा मंत्री से लेकर संतरी तक ने भी उत्साह से मतदान किया। इसी क्रम में राज्य सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन रविवार सुबह हेलीकाप्टर से बोकारो पहुंचे और पूरी गर्मजोशी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सेक्टर- 4 स्थित मजदूर मैदान में उनका हेलीकाप्टर उतरा, जहां से सड़क-मार्ग से होकर वह सेक्टर-1सी में संत जेवियर स्कूल स्थित बूथ संख्या- 331 पहुंचे और वोट डालकर एक सजग नागरिक का परिचय दिया। इस दौरान उनके साथ मतदान केन्द्र पर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजेश ठाकुर, बोकारो महानगर झामुमो अध्यक्ष मंटू यादव आदि लोग मौजूद थे।इधर, झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी में कतारबद्ध होकर आम वोटर की तरह अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
- Varnan Live Report.