शैक्षणिक फलक पर फिर चमके बोकारो के सितारे

0
468

निकिता, तनीष, मनीष व अनुष्का ने बढ़ाया बोकारो का मान

बोकारो : बोकारो को पूरे झारखंड में शैक्षणिक राजधानी के रूप में ख्याति प्राप्त है। इस गौरव में चार चांद लगाने का काम एक बार फिर यहां के मेधावी विद्यार्थियों ने किया है। इस बार बोकारो को दोहरा स्टेट टॉपर होने का खिताब यहां की होनहार छात्रा निकिता और छात्र तनीष ने उपहार में दिया है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा के कला संकाय में डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर- चार की छात्रा निकिता सिन्हा और वाणिज्य संकाय में होली क्रॉस स्कूल, बालीडीह के विद्यार्थी मनीष बंसल ने संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया। दोनों को 98.2% अंक प्राप्त हुए। जबकि इसी प्राप्तांक के साथ हजारीबाग प्रदेश में अव्वल रहा। बोकारो में कामर्स में दूसरे स्थान पर 97.6 प्रतिशत लाकर चिन्मय विद्यालय की छात्रा नेहा बुधिया रही। जबकि तीसरा स्थान 97.4 प्रतिशत प्राप्तांक लाने वाले डीपीएस के स्तुति कुमार को मिला। वहीं, विज्ञान संकाय में चिन्मय विद्यालय के मनीष कुमार और डीपीएस की अनुष्का पाल ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से जिला टापर बनने का गौरव हासिल किया। हालांकि, जीजीपीएस के छात्र अनिकेत राज के 97.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम होने का दावा भी किया जा रहा है, परंतु भाषा विषयक प्राप्तांक को छांटकर यह प्रतिशत दिखाये जाने को कुछ लोग गलत दावेदारी बता रहे हैं। इसके बाद का स्थान 97 प्रतिशत अंक लाने वाले आदर्श विद्या मंदिर, चास के छात्र सत्यम कुमार को मिला। उम्दा परीक्षाफल जारी होने के बाद सभी विद्यालयों में जश्न का माहौल देखा गया।

Leave a Reply