खिरोधर राज
बेरमो : राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से राजग समर्थित आजसू उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि हमारी प्राथमिकता विकास आधारित राजनीति करते हुए जनता के बीच रहना है। हमने नया गिरिडीह बनाने का संकल्प लिया है और सभी के सहयोग से इस काम को पांच साल में पूरा करके दिखाएंगे। जनता का समर्थन मेरे साथ है। हम अपने हर वायदों पर खरा उतरेंगे। मेरा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों मतदाताओं के बीच जनसंपर्क व रोड-शो के दौरान लोगों को वह संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर वर्ग व हर हर तबके के लोग देश का प्रधानमंत्री पुन: नरेंद्र मोदी को देखना चाहते हैं। लोग महागठबंधन को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। लोग यह समझ चुके हैं कि महागठबंधन से किसी प्रकार का उम्मीद करना देश व राज्य में रह रही जनता के के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के बराबर होगा। इस लिहाज से महागंठबंधन को नकार देने में ही हम सबों की भलाई है। इस दौरान विधायक योगेश्वर महतो ‘बाटुल’ ने लोगों के बीच कहा कि यह चुनाव देश व गिरिडीह के हित को लेकर है। आप मतदाता इस बात को भी जानते व समझते हैं कि देश को आज ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जो सबको साथ लेकर चल सके और देश का दुनिया भर में मान बढ़ाएं और यह कोई कर सकता है तो वह नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। यहां की जनता भी इस बात को समझती है। यहां के लोगों का मन मिजाज पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के पक्ष में बना हुआ है और चंद्रप्रकाश चौधरी लोगों के दिलों दिमाग में बस गए हैं और उनकी जीत अपार मतों से होगी।