
सतीश कुमार झा
बोखड़ा : सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा प्रखंड की सभी 11 पंचायतों को मिलाकर कुल 82 मतदान केंद्रों पर कुल 82 हजार 37 मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। इनमें महिलाएं 31 हजार, 163 व पुरूष 43 हजार, 874 मतदाता शामिल रहे। प्रखंड के मध्य विद्यालय पतनुका, सोरिया बड़ी,पंचायत भवन सिंगाचोरी, सहित अन्य मतदान केंद्रों पर भीड़ बनी रही। दूसरी तरफ नये वोटरों में खासा उत्साह देखा गया। बूथ संख्या 282 से 288 तक के मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डालने के बाद रंजू, पम्मी, नेहा सहित अन्य ने बताया कि देश को विकासशील बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है। बीडीओ पंडित ने बताया कि पहली बार इस चुनाब में न एक भी हिरासत में लिया गया है नहीं कोई प्राथमिकी दर्ज की गयी। सभी जगहों पर शांति पूर्ण मतदान करा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले नानपुर थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद, अवर निरीक्षक ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शशिकांत कुमार, मो. इम्तियाज,कृष्ण कुमार पंडित, अनुज कुमार सहित जिला मुख्यालय से आये एसएसबी व पुलिस बलों जगह-जगह तैनात दिखे तो दर्जनों वाहनों से पेट्रोलिंग करने में वे व्यस्त भी दिखे। दंडाधिकारी के रूप में पीओ सन्तोष प्रसाद,अनुज कुमार, शिवशंकर पंडित, दिलीप कुमार, अर्धेन्दु शेखर प्रतिहस्त, शैलेंद्र कुमार सिंह, राम प्रकाश सिंह, अजय कुमार आदि पुलिस बलों के साथ तैनात दिखे। जबकि कंट्रोल रूम में कार्मिक कोषांग के पंकज किशोर पवन, शिब मंगल कुमार, विजय कुमार, आईटीकर्मी दीपक कुमार, नाजिर संतोष कुमार, किशोर कुमार आदि ने मोर्चा संभाले रखा।
- Varnanlive Report.