
संवाददाता
बोकारो : सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में नगर के सिटी सेन्टर, सेक्टर- 4 स्थित ग्लांस ट्यूटोरियल के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता अर्जित कर अपने संस्थान और शहर का नाम रोशन किया है। संस्थान के निदेशक मुन्ना सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उनके यहां क्लास करने वाले अनिकेत राज में सर्वाधिक 97.4 प्रतिशत (सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों को जोड़कर) प्राप्तांक हासिल कर अव्वल स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा निलेश (96.4 प्रतिशत), अमीषा (96.2 प्रतिशत), समीर (95.8 प्रतिशत), राहुल (94.8 प्रतिशत), अभिजीत (93 प्रतिशत), यश (93 प्रतिशत), संतोष (92 प्रतिशत) अरिजीत नायक (92 प्रतिशत), आदर्श (93 प्रतिशत), अनुराग पांडेय (93 प्रतिशत), मनीष कुमार (89.4 प्रतिशत), सुनंदिता (83 प्रतिशत) ने बारहवीं बोर्ड में उम्दा सफलता हासिल की। वहीं जेईई मेंस में भी संस्थान के विद्यार्थियों ने अच्छी सफलता पायी, जिनमें शुभम सिंह (98.7 प्रतिशत), नवीन (98.3 प्रतिशत), निलेश (97.8 प्रतिशत) आदि के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मुन्ना सिंह के अलावा शिक्षक उमेश राय, रंजीत, बृजनंदन किशोर, सुमन कुमारी आदि ने भी सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक ने कहा कि संस्थान हमेशा से ही बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करता रहा है और इसी का परिणाम है कि हर बार बच्चों का बढ़िया परीक्षाफल आता रहा है। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।
- Varnan Live.