बोकारो। बोकारो के सुप्रसिद्ध रेत कलाकार अजय शंकर महतो हर अवसर विशेष पर अपनी रेत कलाकृति के जरिये एक खास संदेश देते रहे हैं। इन दिनों लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के रंग में पूरा देश रंगा है और इसी खास अवसर पर अजय ने अपनी खास रेतकलाकृति से देशवासियों को उनके मतदाधिकार के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया है।
हमेशा की तरह अजय ने चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे कपाट घाट पर इस सुंदर कलाकृति को घंटों की मेहनत से तैयार किया है। महिला पुरुष मतदाताओं की आकृति, उंगली पर वोट के निशान को परिक्षित करने के साथ अपने सैंड आर्ट में अजय ने वोट करें, देश गढ़ें का नारा दिया है। सबसे नीचे “Proud to Be a Voter, Ready to Vote” लिखकर मतदान को गर्व का विषय बताया है। अजय ने कहा कि मताधिकार सभी भारतवासी का सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार है, जो हमारे देश की दशा-दिशा करता है। इसलिये हरेक मतदाता अपना जरूर डालें। जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सिलफोर ग्राम निवासी व रवि महतो स्मारक बी.एड. कालेज में बतौर व्याख्याता कार्यरत अजय अजय हमेशा अपना सैंड आर्टदामोदर नदी के कपाट घाट पर बनाते रहे हैं। उन्हें सैंड आर्ट के अलावा माइक्रो आर्ट, कैनवास पेंटिंग आदि में भी महारथ हासिल है।
- Varnan Live.