बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं यानी बड़े परदे पर एक बार फिर से बालीवुड के दबंग अपनी दस्तक देंगे।
फिल्म का पहला शेड्यूल मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शूट किया गया, जो कि एक अप्रैल से शुरू हुआ था। खबरों के अनुसार अब दबंग 3 का सेकंड शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। सेकंड शेट्यूल के तहत कुछ सीन शूट कर भी लिए हैं। यूं तो सलमान खान की हर फिल्म चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन दबंग सिरीज की बात ही कुछ खास है। ‘दंबग 3’ को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ खबरें आती ही रहती हैं। ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म में आइटम नंबर कौन करेगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।
बता दें कि, दबंग सीरीज के फर्स्ट पार्ट में मलाइका कैमियो रोल में नजर आईं थीं। इस फिल्म में मलाइका ने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर सलमान के साथ जबरदस्त आइटम डांस किया था, जो काफी हिट भी हुआ था। वहीं, दबंग सीरीज की दूसरी फिल्म में करीना कपूर ने ‘फेविकोल’ गाने पर आइटम डांस किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘दबंग 3’ में भी एक आइटम नंबर होगा, लेकिन इस आइटम सॉन्ग में कोई एक्ट्रेस नहीं, बल्कि सलमान खान खुद ही डांस करने वाले हैं। इस जबरदस्त आइटम सॉन्ग के बोल होंगे ‘मुन्ना बदनाम हुआ’। सूत्रों की माने तो ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने के लिरिक्स में बदलाव कर इस सलमान पर फिल्माया जाएगा।
- Varnan Live.