HiddenTalent… #TalentoftheVillage
Uttam Maharaj Singing Mohd. Rafi’s Song.
इनकी साधारण वेश-भूषा, सादगी और उम्र पर मत जाइए। #मिथिला के एक गांव की माटी में छुपी इस प्रतिभा की आवाज सुन गारंटी है कि आप झूमे बिना नहीं रह पाएंगे। अगर इनकी दिकलश आवाज ने आपका दिल जीता तो ज्यादा से ज्यादा #शेयर कर इनकी छुपी #प्रतिभा को बिखेरने में इनकी सहायता करें।
#सीतामढ़ी जिले के #पुपरी गांव निवासी श्री उत्तम महाराज जी को गायकी में महारथ हासिल है। खासकर, रफी साहब के गीतों के मामले में पूरे इलाके में इनका कोई जोड़ नहीं।
इनकी प्रतिभा को हमारा शत-शत नमन।