GST प्रैक्टिशनर्स के नामांकन की पुष्टि के लिए होगी ‘नासिन’ परीक्षा

0
339

दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली।
राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (नासिन) को केन्‍द्रीय वस्तु एवं सेवा कर नियम, 2017 के नियम 83 के उप-नियम (3) के तहत वस्‍तु एवं सेवा कर प्रैक्टिशनर्स (जीएसटीपी) के नामांकन की पुष्टि हेतु परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके लिए अधिसूचना संख्‍या 24/2018-केन्द्रीय कर दिनांक 28.5.2018 देखें।
नियम 83 के उप-नियम (3) के तहत जीएसटी नेटवर्क पर नामांकित और नियम 83 के उप-नियम (1) के अनुच्छेद (बी) के दायरे में आने वाले जीएसटीपी यानी मौजूदा कानून के तहत कम से कम 5 वर्षों के अनुभव वाले बिक्री कर प्रैक्टिशनर या टैक्स रिटर्न तैयार करने वालों के रूप में नामांकन के पात्रता पैमाने को पूरा करने वालों को 31 दिसम्बर, 2019 से पहले यह परीक्षा पास करनी होगी। अधिसूचना संख्या 03/2019 – केन्द्रीय कर  दिनांक 29.01.2019 के तहत यह आवश्‍यक है। इस तरह के जीएसटीपी के लिए दो परीक्षाएं पहले ही  31 अक्टूबर, 2018 और 17 दिसम्‍बर, 2018 को आयोजित की जा चुकी हैं।
सीजीएसटी नियम, 2017 के नियम 83ए(3) के तहत यह परीक्षा साल में दो बार नासिन द्वारा आयोजित की जाएगी। एसटीपीईएल/टीआरपीईएल श्रेणियों के तहत आने वाले जीएसटीपी के लिए वर्ष 2019 में अगली दो परीक्षाएं देश भर में निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्रों पर 14 जून, 2019 और 12 दिसम्बर, 2019 (प्रात:11:00 बजे से अपराह्न 13:30 बजे तक) को आयोजित की जाएगी। इस तरह के अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है कि 12 दिसम्बर, 2019 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा दरअसल उनके लिए इसमें उत्तीर्ण होने का अंतिम मौका है। इसमें अनुतीर्ण होने पर उन्हें इस तरह की परीक्षा में बैठने और उत्तीर्ण होने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा।

  • Varnan Live Report.
Previous articleविकासशील देशों की डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न
Next articleनौ-सेना में डायरेक्ट एंट्री आफिसर्स चयन के लिये परीक्षा सितम्बर में
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply