एक लाख से अधिक मतों से जीतेंगे पीएन सिंह : अमर

0
372

संवाददाता
चंदनकियारी :
राज्य सरकार के मंत्री एवं बोकारो चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं विधानसभा स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकताओं की समीक्षा बैठक यहां रवीन्द्र भवन में आयोजित की गयी। इसमें चंदनकियारी में हुए मतदान का आकलन किया गया और बताया गया कि लगभग 173000 पोलिंग हुई है, जिसमें 112000 वोट भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह को मिले हैं।
मंत्री बाउरी ने चंदनकियारी भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह के भारी मतों से आगे होने का दावा किया और कहा – समीक्षा बैठक से यह स्पष्ट हो गया है कि पीएन सिंह निश्चित रूप से एक बार पुन: धनबाद लोकसभा के सांसद बनेंगे और केंद्र में मोदीजी की सरकार बनना सुनिश्चित है। बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अम्बिका खवास, स्थानीय नेता अनुकूल झा, अजीत महतो. जयदेव राय, अभय कुमार मुन्ना, त्रिलोकी सिंह, निमाई महथा, गोवर्द्धन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • Varnan Live Report.
Previous articleमैथिली कविता – जानकी
Next articleबच्चे बढ़ाते रहें बोकारो की शैक्षणिक गरिमा : सीईओ
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply