बोकारो : बोकारो में गुदड़ी के लाल वाली कहावत को एक बार फिर से चरितार्र्थ किया है चास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा जायफा आफरीन ने। जायफा 500 में 476 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं। वह टाइल्स मिस्त्री खुर्शीद जमाल और गृहिणी माता मनेजी बीवी की होनहार पुत्री है। जायफा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है। कहा कि पिता की प्रेरणा से ही पढ़ाई कर रही हूं।
वह पढ़-लिखकर आगे चलकर एक डॉक्टर बनना चाहती है। उसने कहा कि समय के साथ विषयवार पढ़ाई करने से उसने यह कामयाबी पायी है। इसके लिए वह हर दिन 5-6 घंटे तक पढ़ाई करती थी। परीक्षा के समय रिवीजन पर बच्चों को खास ध्यान देना चाहिए। वहीं, जिले में दूसरे नंबर पर गायत्री कुमारी रही। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में जिले से 30 हजार 46 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 10 हजार 743 परीक्षार्थी प्रथम, 8 हजार 951 द्वितीय और 970 विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 20 हजार 664 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष 15 प्रतिशत अधिक बच्चे पास हुए हैं। जिले में विद्यार्थियों के सफलता प्रतिशत 68.77 है। जबकि बीते वर्ष 53.14 था।