बोकारो ः बोकारो इस्पात संयंत्र में विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को विशेष कार्यक्रमों की कड़ी में सघन पौधारोपण किया गया। साथ ही, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही बने नये उद्यान का उद्घाटन भी संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के सीईओ पीके सिंह एवं वरीय अधिकारियों ने पौधारोपण के साथ इसका शुभारम्भ किया।
अपने संदेश में सीईओ ने पर्यावरण दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़-पौधे ही पर्यावरण के असल रक्षक हैं। इन्हीं से हमें भी प्राणवायु मिलती है। अतः इनकी रक्षा हमें हमेशा करनी चाहिये। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा प्रत्येक मानव की जवाबदेही बतायी।
मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरसी श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पांडेय, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मुकुल प्रसाद, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आर. कुशवाहा, महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डीके साहा सहित वरीय अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
- Varnan Live Report (05/06/19)