कश्मीर में अब भारत-विरोधियों की खैर नहीं

0
290
Amit Shah (Image Courtesy : Google Images)

गृह मंत्री अमित शाह ने दिये बड़ी कार्रवाई के संकेत 

नीरज कुमार झा
नयी दिल्ली :
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के समर्थकों और भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त अथवा संरक्षण देने वालों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। केन्द्र में गृह मंत्री की जिम्मेवारी संभालने के बाद से ही अमित शाह कश्मीर के मुद्दे पर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है और इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि केन्द्र सरकार अब भारत विरोधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। इधर, ईद के दिन कश्मीर में मचे बवाल और बंगाल में जारी हिंसा के बीच गृह मंत्रालय में तीन दिन पूर्व आंतरिक सुरक्षा पर हाई लेवल मीटिंग संपन्न हुई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीब गौबा मौजूद थे। मालूम हो कि इससे पहले 3 जून को भी आंतरिक सुरक्षा पर गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलायी थी। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ-साथ आईबी चीफ और रॉ चीफ भी पहुंचे थे।ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के घाटी वाले इलाके में बुधवार को ईद की नमाज के बाद कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई थी।

A file photo of protest in J & K (Image Courtesy : Google Images)

इतना ही नहीं, उत्तरी कश्मीर के सोपोर और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से भी झड़पें हुई थीं। शहर के नौहट्टा में नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और मारे गये आतंकवादी जाकिर मूसा के समर्थन में बैनर लहरा रहे थे। घसी बाच कश्मीर में अलगाववादियों पर शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पत्थरबाजी के सरगना मसरत आलम भट, जम्मू एवं कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के प्रमुख शब्बीर शाह व महिलाओं के अलगाववादी समूह दुख्तारन-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी को हिरासत में लिया। एनआईए इनसे आतंकी फंडिंग में इनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करेगी। एनआईए जम्मू एवं कश्मीर मुस्लिम लीग के अध्यक्ष भट को जम्मू एवं कश्मीर की एक जेल से दिल्ली लायी। भट सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत जेल में बंद थे। भट को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे दस दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया। इधर, बड़ी खबर यह है कि केन्द्र सरकार जम्मू में विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन जल्द करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या बढ़ जाएगी और आजादी के बाद से ही वहां के नागरिकों पर अपनी मर्जी थोपने वाले राजनीतिक दलों की दुकानदारी पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि जब से अमित शाह ने गृहमंत्री का पद संभाला है, तब से उन्होंने लगातार कई बैठकें की हैं। बुधवार को भी ईद की छुट्टी रहने के बावजूद वे गृह मंत्रालय में पहुंचे और अधिकारियों से कई मुद्दों पर बातचीत की। गृह मंत्री के तौर पर उन्होंने कश्मीर और बंगाल सहित कई मुद्दों का गंभीरता से निरीक्षण किया है।

Previous articleअयोध्या के संतों ने ममता को भेजे ‘जय श्री राम’ लिखे पोस्टकार्ड, कहा- श्रीराम का विरोध छोड़ो या फिर भारत
Next articleधर्म के प्रवाह में बहना ही है धार्मिकता
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply