मंत्री अमर बाउरी ने दिया कैबिनेट में प्रस्ताव लाने का आश्वासन
संजय भारद्वाज
चंदनकियारी : प्रधानमंत्री किसान सम्मान व मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ चंदनकियारी प्रखण्ड के सभी 45 हजार किसान परिवारों व चास प्रखण्ड के किसानों को भी मिलेंगे। इसके लिए 14 जून तक सम्बन्धित अंचल कार्यालय में लाभुकों को आवेदन करना अनिवार्य है। उक्त बातें स्थानीय विधायक सह सूबे के भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। कहा कि इसी माह की 25 तारीख से सम्मान निधि के राशि का समायोजन किसानों के बैंक खाते में शुरू हो जायेगा। इसके लिए लाभुकों को जमीन सम्बन्धी कागजात व वंशावली समेत बैंक खाते का डिटेल्स अंचल कार्यालय में 14 जून तक जमा करना अनिवार्य है। उन्होंने चंदनकियारी अंचलाधिकारी अनिल सिंह व चास सीओ को भी मौके पर त्वरित कार्यवाही का निर्देश देते हुए ग्रामीणों को योजना से सम्बंधित फॉर्म उपलब्ध कराने व दस्तावेजों के डाटा इंट्री जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।
प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद कार्यकताओं व ग्रामीणों ने बरमसिया की छह पंचायतों को पिंड्राजोरा प्रखण्ड में सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर की। इस पर मंत्री ने कहा- घबराएं नहीं, चंदनकियारी के किसी पंचायत को पिंड्राजोरा प्रखण्ड में नहीं मिलाया जाएगा, बल्कि पिंड्राजोरा के साथ-साथ बरमसिया को भी प्रखण्ड का दर्जा प्राप्त होगा। इसके लिए जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल के कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर पारित कराया जाएगा, ताकि सुदूरवर्ती पंचायत के लोगों को जनहित के कार्यों के लिए सहूलियत हो। मौके पर अंचलाधिकारी चास व चंदनकियारी, कृपानाथ मुखर्जी, अनुकूल ओझा, सुबोध चक्रवर्ती, विनोद गोराई, नारायण साव, महादेव महथा, अजीत महतो आदि मौजूद थे।
- For Varnan Live.