मुजफ्फरपुर में महामारी, अब तक 133 बच्चों की मौत

0
349
अस्पताल में भर्ती चमकी बुखार से पीड़ित बच्चे। (फोटो साभार- गूगल इमेेज)

लीची बन रही काल, खतरे में नौनिहाल

विशेष संवाददाता
मुजफ्फरपुर :
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर लगातार जारी है और भीषण महामारी ने अपना कहर बरपा रखा है। ऐसा कहर कि इस गरमी में भी संदिग्ध एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) और जेई (जापानी इंसेफलाइटिस) से बच्चों के असमय काल के गाल में समाने का सिलसिला जारी है। खबरों के अनुसार अब तक इन दोनों संदिग्ध महामारी की चपेट में आने से 133 बच्चों की मौत हो गई, जबकि लगभग दर्जनों बच्चों का इलाज यहां के दो अस्पतालों में खबर लिखे जाने तक जारी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीमारी का कारण लीची बताया जा रहा है। लीची से होने वाली बीमारी इंसेफलाइटिस का ही कहर है कि इंसेफलाइटिस बुखार की वजह से बीते दो हफ्तों में मुजफ्फरपुर में 133 बच्चों की मौत हो गयी।
मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डा. एस़ पी़ सिंह के अनुसार अधिकांश बच्चों में हाइपोग्लाइसीमिया यानी अचानक शुगर की कमी का पता चल रहा है। उन्होंने भी माना कई बच्चों को तेज बुखार में लाया जा रहा है। उन्होंने इसे चमकी और तेज बुखार बताया। इसके मद्देनजर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है, फिर भी लोगों को अपने बच्चों के प्रति खासा ख्याल रखने की जरूरत है। बच्चों को गर्मी से बचाने के साथ ही समय-समय पर तरल पदार्थों का सेवन करवाते रहना चाहिये।


लक्षण के आधार पर उपचार

जानकार बताते हैं कि अब तक बीमार बच्चों का उपचार बीमारी के लक्षण के आधार पर किया जा रहा है। एईएस से ग्रसित बच्चों को पहले तेज बुखार और शरीर में ऐंठन होती है। उसके बाद वे बेहोश हो जाते हैं। पिछले दो दशकों से यह बीमारी मुजफ्फरपुर सहित राज्य के कई इलाकों में होती है, जिसके कारण अब तक कई बच्चे असमय काल के गाल में समा चुके हैं, परंतु अब तक सरकार इस बीमारी से लड़ने के कारगर उपाय नहीं ढूढ़ पाई है।

अधपकी लीची हो सकती है कारण

Litchis (photo courtesy : google images)

पिछले दिनों जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार अधपकी लीची को भी इसका कारण माना गया है। दरअसल, लीची में पाया जाने वाला एक विशेष प्रकार का तत्व इस बुखार का कारण हो सकता है। हर साल कई बच्चे इंसेफलाइटिस की भेंट चढ़ जाते हैं। गौरतलब है कि इस बीमारी के शिकार आमतौर पर गरीब परिवारों के बच्चे होते हैं। 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और मृतकों में अधिकांश की आयु एक से सात वर्ष के बीच है।

  • Varnan Live.
Previous article15000 एलईडी बल्बों से जगमगायेगा चास
Next articleनिखिल-संदेश का वाहक बन घूम रहा “निखिल चेतना रथ”
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply