पुपरी (सीतामढ़ी) : पुपरी विकास मंच ने यहां रोज-रोज लगने वाले जाम की विकट स्थिति से निजात दिलाने को लेकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए आगे कदम बढ़ाया है। मंच के एक शिष्टमंडल ने बीते दिनों पुपरी के अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार से मिलकर शहर नगर में लगने वाले जाम और अतिक्रमण की समस्या पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। खासकर कपूर्री चौक से लेकर बकरी बाजार तक सड़क के दोनों किनारे ठेला एवं रेहड़ी के छोटे दुकानदारों द्वारा सड़क अतिक्रमित करने की पुरानी समस्या पर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यापक जनहित में उनसे अविलंब इस समस्या के समुचित निदान दिलाने की मांग की तथा इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने पुपरी का नासूर बन चुकी इस जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने को लेकर अतिक्रमण के स्थायी निवारण हेतु कुछ सुझाव भी दिए। अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने बहुत गंभीरता से उन सुझाव पर विस्तृत चर्चा की तथा अपने स्तर से यथासंभव सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अपने सुझावों की कड़ी में मंच के लोगों ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा लगभग एक साल पहले इस समस्या के निदान को लेकर आदेश जारी किया जा चुका है। दुर्भाग्यवश, इसका अनुपालन अभी तक स्थानीय प्रशासन ने नहीं किया। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उन सभी खुदरा दुकानदारों को शहर के कपूर्री चौक से सटी बेकार पड़ी सरकारी भूमि (थाना नंबर- 183, खाता नंबर- 322, रकवा करीब 93 डिसमिल) पर पुनर्वासित कर उनके व्यवसाय को चलने देने का आदेश दिया गया है। एसडीओ ने उक्त जमीन की पैमाइश कराने के बाद शहर में माइक द्वारा प्रचार कर सभी खुदरा व्यवसाय वालों को अपने तथा मंच के देख रेख में एक सप्ताह के भीतर पुनर्वासित करने का भरोसा दिलाया। मौके पर मंच के अध्यक्ष सह सरपंच संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार उर्फ कंचन मिश्रा, सचिव रामबाबू शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उपसचिव आशीष रंजन प्रणव, उपाध्यक्ष राज कुमार, राजा रौनियार, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।