बोकारो : दि सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन का सत्र 2019-2021 की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें 16 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये। सभी सदस्यों में आपसी सहमति से संरक्षक जयंत वी. सेठ, चुनाव पदाधिकारी राधेश्याम कोठारी एवं ओम प्रकाश गुप्ता के समक्ष नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। शनिवार को गठित इस कार्यकारणी में गजेंद्र पाल सिंह अध्यक्ष, राजकुमार जायसवाल एवं संजय ठक्कर उपाध्यक्ष, ज्योति प्रकाश त्रिवेदी महासचिव, गौरव किशोर एवं सुधीर कुमार गुड्डू सचिव, मुकुल कुमार देवराज कोषाध्यक्ष तथा चंदन कुमार प्रवक्ता बनाए गए। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में धीरेंद्र कुमार धीरज, महेश गुप्ता, विपुल मेहता, प्रकाश कोठारी, सोहनलाल शर्मा, विपिन अग्रवाल, पुनीत जोहर, रंजन गुप्ता शामिल किए गए हैं।