दि सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी गठित

0
239

बोकारो : दि सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन का सत्र 2019-2021 की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें 16 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये। सभी सदस्यों में आपसी सहमति से संरक्षक जयंत वी. सेठ, चुनाव पदाधिकारी राधेश्याम कोठारी एवं ओम प्रकाश गुप्ता के समक्ष नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। शनिवार को गठित इस कार्यकारणी में गजेंद्र पाल सिंह अध्यक्ष, राजकुमार जायसवाल एवं संजय ठक्कर उपाध्यक्ष, ज्योति प्रकाश त्रिवेदी महासचिव, गौरव किशोर एवं सुधीर कुमार गुड्डू सचिव, मुकुल कुमार देवराज कोषाध्यक्ष तथा चंदन कुमार प्रवक्ता बनाए गए। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में धीरेंद्र कुमार धीरज, महेश गुप्ता, विपुल मेहता, प्रकाश कोठारी, सोहनलाल शर्मा, विपिन अग्रवाल, पुनीत जोहर, रंजन गुप्ता शामिल किए गए हैं।

Previous articleबारिश ने ऐसे खोली सड़क-निर्माण में धांधली की पोल
Next articleजाम से निजात को लेकर आगे आया पुपरी विकास मंच
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply