बोकारो। दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन व विस्तारीकरण किया गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में एक जुलाई 2019 से नयी समय सारिणी लागू हो चुकी है। इसके अनुसार निम्नलिखित परिवर्तन किये गये हैं-ट्रेन संख्या- 18603/18604 (रांची-भागलपुर-रांची) त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, 18627/18628 (रांची-हावड़ा-रांची) त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भाया बोकारो -चंद्रपुरा-भ¨जूडीह-आद्रा, 18639/18640 (आरा- रांची-आरा) साप्ताहिक एक्सप्रेस, 17005/17006 (हैदराबाद – रक्सौल-हैदराबाद) साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 17007/17008 (सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की शुरुआत नये सिरे से की गई है। जबकि कई ट्रेनों के गंतव्य में परिवर्तन किया गया है, जिनमें ट्रेन संख्या- 12831/12832 (भुवनेश्वर – बोकारो – भुवनेश्वर) गरीबरथ एक्सप्रेस एवं 68019/68020 (झाड़ग्राम – सोनारडीह – झाड़ग्राम) मेमू पैसेंजर को अब बोकारो की जगह को धनबाद तक चलाया जायेगा।
इस मार्ग में कई ट्रेनों का वितारीकरण किया गया है। इनमें ट्रेन संख्या 18623/18624( हटिया – पटना – हटिया) एक्सप्रेस इस्लामपुर तक विस्तारित की गई है। 12375/12376 ( चेन्नई सेंट्रल – आसनसोल – चेन्नई सेंट्रल) एक्सप्रेस तांबरम से जसीडीह तक चलेगी। 15629/15630 ( तांबरम – गुवाहाटी – तांबरम ) एक्सप्रेस सिलहाट टाउन तक विस्तारित की गई है। जिन ट्रेनों की मौजूदा सेवा की आवृत्ति में वृद्धि/अवृद्धि की गई है, उनमें ट्रेन संख्या 22605/22606 ( पुरुलिया – विल्लुपुरम – पुरुलिया) एक्सप्रेस को साप्ताहिक से द्वि- साप्ताहिक किया गया तथा ट्रेन संख्या 12019/12020 ( हावड़ा – रांची – हावड़ा) शताब्दी एक्सप्रेस को अब 5 दिन की जगह 6 दिन चलाया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 68085/68086 ( खड़गपुर – रांची – खड़गपुर ) मेमू का ठहराव सिरजाम स्टेशन में भी किया जाएगा।