सीतामढ़ी : माता जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में सीतामढ़ी महोत्सव का आयोजन काफी धूमधाम के साथ सोल्लास किया गया। पुनौरा धाम में आयोजित महोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महोत्सव मनाया गया। रात्रिबेला में जहां नृत्य, संगीत आदि के सुंदर कार्यक्रम आयोजित किये गये, वहीं दिन में दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध देवताओं की वेशभूषा में सजे कलाकारों ने भव्य झांकियां निकालीं। इसके पूर्व प्रभातफेरी निकाली गयी और कबड्डी मैच का भी आयोजन किया गया। पूरे महोत्सव की सफलता में जिला दंडाधिकारी डा. रंजीत कुमार ने अपनी कुशल नेतृत्व-क्षमता का परिचय दिया।
- Varnan Live.