गुमला। गुमला शहर से 6 किलोमीटर दूर उर्मी ढलान के पास दिनदहाड़े एक आदिवासी मजदूर गुमला थाना क्षेत्र के कुम्हारिया पंचायत अंतर्गत बरवा टोली गांव निवासी माघी उरांव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात आज सुबह करीब 9:30 बजे की है जब वह व्यक्ति साइकिल में सवार होकर गुमला मजदूरी का काम करने के लिए आ रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात अपराधी के द्वारा उक्त मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। जिससे माघी की घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई ।घटना के एक घंटा बाद तक उक्त मजदूर का शव सड़क पर पड़ा हुआ है लोग देख रहे हैं। पुलिस प्रशासन अभी तक नहीं पहुंच पाई है। दिनदहाड़े इस तरह के हो रहे घटनाक्रम से गुमला जिले में भय एवं दहशत का माहौल है। घटना के अब करीब 1 घंटे हो गए हैं लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार है जिसकी किसी को जानकारी नहीं है। लोग अभी सड़क जाम किए हुए हैं। सड़क जाम में शामिल लोगों के द्वारा बढ़ती अपराध पर चिंता प्रकट करते हुए मृतक परिवार को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं।