संवाददाता बोकारो : पुलिस-सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों व असहाय लोगों की मदद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले बोकारो स्टील सिटी थाना के मुंशी के पद पर कार्यरत जवान ओशो प्रदीप चौहान को एक नयी उपलब्धि मिली है। यहां जैप- 4 की मेजबानी में आयोजित कोयला क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में ओशो ने कार्बाइन संबंधी शूटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल करने में सफलता पायी। इस सफलता पर उन्हें कोयला क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रभात कुमार तथा जिले के पुलिस कप्तान पी. मुरुगन ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कुल चार पदक हासिल किये। निलिंग पोजिशन 50 गज में गोल्ड मेडल के अलावा दो पोजिशन में दूसरा तथा एक पोजिशन में तीसरा स्थान भी उन्होंने प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि ओशो अपने घर से भटके बच्चे और एक बेबस वृद्धा को उनके घरों तक पहुंचाने के साथ-साथ कई बार समाजहित के कार्य कर चुके हैं। उन्हें उक्त उपलब्धि पर डीआईजी व एसपी के अलावा उनके सहकर्मियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।