गिरिडीह, 16 जुलाई : बगोदर थाना क्षेत्र के देवराडीह पंचायत के कोशी कंजिया गांव में सोमवार की रात्रि जंगली हाथियों ने एक महिला व बच्ची को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बच्ची के माता पिता को घायल कर दिया जिसका ईलाज बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया गया। हाथियों ने उत्पात मचाते हुए तीन खपरैल मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को लेेेकर गांव के लोगों मे दहशत है। मृतक महिला का नाम तुलिया देवी (61 वर्ष), पति मुंशी मांझी व अमेथी कुमारी 10 वर्ष पिता धर्मेन्द्र मालपहाडीया है। घायलों मे धर्मेन्द्र मालपहाडीया व उसकी पत्नी जगरनी देवी शामिल है।
बताया जाता है कि सोमवार की अर्धरात्रि गांव मे चार हाथियों का झुंड कोशी कंजिया गांव घुस गया और जमकर आतंक मचाने लगा उसी आंतक में मुंशी मांझी के घर क्षतिग्रस्त करने लगा जिसकी आवाज सुनकर मुंशी मांझी व उसकी पत्नी तुलिया देवी जग गई और घर से भागने के क्रम में तुलिया देवी को हाथी ने कुचल दिया।वहीं मुंशी मांझी टिना लेकर भागते हुए एक टांड पहुंच कर टिना बजाने लगा, जिसके बाद हाथियो झुंड धर्मेन्द्र माल पहाडीया तम्बु की तरफ पहुंचा और तम्बु से सो रही बच्ची अमेथी कुमारी को कुचल दिया, जिससे उनकी भी मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि उनके माता-पिता को पैर से दबाकर घायल कर दिया।घटना के बाद ग्रामीणो मे वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पहूंच कर वन विभाग के अधिकारी फोन कर सूचना दिया और सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहूंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल 50-50 हजार रूपये मुआवजे स्वरूप दिया।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया । बताते चलें कि आठ माह पूर्व इसी गांव मे हाथियों के झुंंड ने कार्तिक महतो नामक व्ययक्ति को कुुुचल दिया था जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी।जिसके बाद ही इस गांव में हाथियों के आंतक से लोगों भय का महौल बना हुआ है।
- Varnan Live.