संवाददाता
बोकारो थर्मल। बोकारो थर्मल के सीई निखिल कुमार चौधरी का तबादला डीवीसी मेजिया कर दिया गया है.डीवीसी मेजिया के एचओपी चंद्रशेखर त्रिपाठी के 31 जुलाई को अवकाश ग्रहण करने के बाद वे एनके चौधरी एचओपी का पदभार ग्रहण करेंगे. इसी प्रकार कोडरमा के एचओपी एमसी मिश्रा का तबादला कोलकाता कर दिया गया है.कोलकाता के सीई वन देवाशीष घोष के 31 जुलाई को अवकाश ग्रहण करने के बाद एमसी मिश्रा पदभार ग्रहण करेंगे.
डीवीसी मैथन हाईडल के सीई एके मल्लिक के 31 जुलाई को अवकाश ग्रहण करने के बाद पंचेत के एचओपी सुप्रीयो गुप्ता को डीवीसी मैथन हाईडल के सीई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.रघुनाथपुर के सीई सजल बनर्जी को डीवीसी कोडरमा का एचओपी बनाया गया है.
डीवीसी चंद्रपुरा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक पीके दास का तबादला एसएलडीसी हावड़ा कर दिया गया है. कोलकाता के सीई वन अंजन कुमार डे को ईडी सिस्टम बनाया गया है. उपरोक्त सभी तबादला डीवीसी कोलकाता के ईडी एचआर एके वर्मा के द्वारा 22 जुलाई को किया गया है.
- Varnan Live Report.