जरीडीह (बोकारो)। जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में एनएच- 23 रांची-बोकारो मार्ग पर दो बसों की सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गये। रांची से बोकारो की ओर जा रही एलडी मोटर बस (संख्या JH01BJ 9988) और बोकारो की ओर से आ रही कालिका बस (संख्या WB55A 4261) के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में कई सवारी घायल हो गए, जिन्हें जरीडीह थाना प्रभारी पूनम कुजूर के प्रयास से राहत कार्य में सहयोग करते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
बताया जाता है कि कालिका बस दुर्गापुर से रांची जा रही थी और विपरीत दिशा से रांची से घनबाद की ओर से आ रही एलडी मोटर बस से भिडंत हो गई। इस घटना में तीन यात्रियों को काफी चोट लगी, जिनमें अरविंद बनर्जी (दुर्गापुर), टी. परवीन (लातेहार) व रंजीत उरांव (गुमला) के नाम शामिल हैं। सभी को ईलाज के लिए जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया। घायलों में गंभीरवस्था को देखते हुए टी. परवीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया गया। घटना के वक्त तेज बारिश होनेे के कारण दोनों के चालक का घटना स्थल से भाग निकले थे। दोनों गाड़ियों को जरीडीह प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया। बस में सवार यात्रियों से जानकारी मिली कि एलडी मोटर्स की बस ने पेटरवार थाना क्षेत्र की चरगी घाटी में भी एक मोटरसाइकिल वाले को मारकर भागते हुए उक्त दुर्घटना को अंजाम दिया।
– Varnan Live Report.