संवाददाता
गोमिया (बोकारो) : गोमिया में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ लगातार गोमिया पुलिस का रुख सख्त देखा जा रहा है। बुधवार को गोमिया थाना क्षेत्र के तेनुघाट डैम के किनारे ढेंढे स्थित जमकडीह में गोमिया पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाकर जमकडीह में डैम के किनारे घनी झाड़ियों के बीच और कच्चे मकानों में संचालित देशी शराब की फैक्टरी ध्वस्त कर दी। इस दौरान आधा दर्जन शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। पुलिस ने 200 लीटर देशी शराब व 15 क्विंटल कच्चा जावा महुआ और शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया है। जानकारी देते हुए गोमिया के थानेदार अनिल उरांव ने बताया कि एसपी बोकारो पी मुरुगन के निर्देश पर आबकारी विभाग और गोमिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं पुलिस को बराबर गुप्त सूचना मिल रही है कि जमकडीह के कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा डैम के किनारे घनी जंगल झाड़ियों के बीच में अवैध शराब की भट्ठियां संचालित कर देशी शराब चुलाई की जा रही हैं। इसी सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और गोमिया पुलिस ने डैम के किनारे और कच्चे मकानों में पुलिस ने अवैध रूप से बनायी गयी शराब भठ्ठियों, ड्रमों और हांडियों में भरे जावा महुआ, देशी शराब सहित अन्य उपकरणों को भी नष्ट कर दिया।

थाना प्रभारी उरांव ने यह भी बताया कि डैम के किनारे घनी झाड़ियों में छुपाकर बनायी गयी देशी शराब की भट्छी, जमीन में गड्ढे खोदकर बड़े मिट्टी के हांडियों में 1500 किलोग्राम कच्चा जावा महुआ इकट्ठा कर छुपाकर रखा गया था, जिसे टीम ने नष्ट कर दिया है। हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही कुछ शराब कारोबारी डैम में कूदकर वहां से भाग निकले, परंतु एक शराब कारोबारी जमकडीह निवासी धनेश्वर साव के 28 वर्षीय पुत्र मुकेश साव को भागने के क्रम में डैम में उतरकर पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि डैम के किनारे देशी शराब के भट्ठियां का संचालन और कौन कौन करता है इसका पता पुलिस लगा रही है। पता चलते ही शराब कारोबारी के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके से गिरफ्तार मुकेश साव को उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ बोकारो ले गयी। मौके पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी, सब इंस्पेक्टर अनुप कुमार, श्वेता कुमारी, एएसआई बीरेंद्र उरांव, विकास कुमार एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे।
– Varnan Live Report.