संवाददाता
बोकारो : गणेश चतुर्थी का पर्व बोकारो, चास एवं आसपास के इलाके में गणपति महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर में जगह-जगह भव्य पंडाल बनाकर प्रथम पूज्य देव गणपति की पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में नगर के सेक्टर नौ स्थित गायत्री मंदिर के समीप श्री सिद्धिविनायक मंडली की ओर से आलोक मैदान में भव्य गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह ने फीता काटकर तथा पूजन संपन्न कर किया।
इस अवसर पर डॉ प्रकाश ने भगवान गणेश की पूजा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जीवन में अध्यात्म एवं भक्ति को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि भक्ति से ही शक्ति मिलती है। मौके पर श्री सिद्धिविनायक मंडली परिवार से जुड़े दर्जनों लोग उपस्थित थे। इसके अलावा नगर के सेक्टर-4 स्थित सिटी सेन्टर, सेक्टर- 2 में पोस्ट आफिस के समीप गणेश मंदिर एवं अन्य स्थानों पर भी गणेश महोत्सव की धूम मची है। सेक्टर- 2 में हर साल की भांति इस बार भी भव्य मेला लगाया गया है।
- Varnan Live Report.