बोकारो के 25000 किसानों को मिलेगा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ

0
316

प्रधान सचिव संग डीसी की वीसी

Bokaro : 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के देशव्यापी शुभारम्भ की जिला स्तरीय तैयारियों हेतु सरकार के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल तथा कृषि विभाग के सचिव पूजा सिंघल ने झारखण्ड के सभी 24 जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो संवाद किया। इसके माध्यम से बैठक कर योजना के लिए जिलावार लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रधान सचिव श्री वर्णवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई) के लिए रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया है। सरकार ने आम बजट में इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना में शामिल किसानों को 60 साल की आयु पूरी करने पर 3,000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। वहीं किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी को 1,500 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी। इस योजना के तहत अगले सात दिनों में बोकारो जिले में 25 हजार किसानों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के किसानों को मिलेगा। 18 वर्ष के किसानों को 55 रूपये प्रतिमाह स्वयं के द्वारा एवं 55 रूपये केन्द्र सरकार के द्वारा देय होगा। इस अनुपात में बढते हुए 40 वर्ष के किसान को 200 रूपये प्रतिमाह देय है। केन्द्र सरकार ने परिवार के दोनों सदस्यों (पति-पत्नी) को इस योजना के लाभ लेने के लिए योग्य बताया है। वहीं उपायुक्त मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को इस योजना के प्रति प्रोत्साहित कर

ते हुए इससे जुड़ने के लिए शनिवार से प्रत्येक पंचायत में विशेष ग्रामसभा-सह-किसान गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले एवं प्रखण्डों के पदाधिकारी सम्मिलित होकर किसानों को इस योजना के लाभ समझाते हुए इस योजना से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में निबंधित होने के लिए किसान प्रज्ञा केन्द्रों में जाकर निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते है। वहीं इस कार्य को गति देने हेतु वीएलई, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जनसेवक, पंचायत स्वयं सेवक आदि को लगाया जायेगा। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए अच्छे कार्य करने वाले 10 कर्मचारियों को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित भी किया जायेगा। वीडियो संवाद के दौरान उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम, सीएसई मैनेजर पिन्टू पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित थे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply