बोकारो थर्मल में DVC द्वारा हिंदी पखवारा का आयोजन

0
414

Kumar Sanjay.

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल डीवीसी पावर प्लांट के पीपीएम भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में डीवीसी राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति के तत्वावधान में हिंदी पखवारा समारोह का आयोजन किया गया। उदघाटन डिप्टी चीफ टी अकबर, डीजीएम वित्त एनडी गोभिल, डीवीसी अस्पताल के प्रभारी एमओआईसी डाॅ एएम मिश्रा, सीएसआर के वरीय प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी, अपर निदेशक नीरज सिन्हा के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर डिप्टी चीफ टी. अकबर ने हिंदी पखवारा की बधाई देते हुए हिंदी पखवारे के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न राजभाषा कार्यक्रमों की सफलता की कामना करते हुए कहा कि हिंदी एक मिली-जुली संस्कृृति की भाषा है। इसमें भारत के विभिन्न भाषाओं का मिश्रण है और यह जितना सहज है उतना ही वैज्ञानिक भी है। हिंदी के प्रति कर्मचारियों में जागरूकता लाने के लिए पखवारे जैसे समारोह का आयोजन किया जाता है। कहा कि हमें हिंदी को दिल से अपनाना होगा। एक योजना के तहत हिंदी में काम करने के लिए संकल्पित होना होगा। राजभाषा कार्यान्वयन किसी एक का काम नहीं है, इसे हमें मिल जुलकर और कंधा से कंधा मिलाकर काम करना होगा। इससे संस्थान का विकास होगा और वतन के प्रगति में भी हम अपना योगदान दे सकेंगे। समारोह में अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के बढ़ते चरण पर एनडी. गोभिल, डाॅ. एएम मिश्रा, अशोक कुमार तिवारी, दीनानाथ शर्मा ने बखूबी प्रकाश डाला। इसके पूर्व समारोह में डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक एसके झा और बीडी पांडेय के निर्देशन में स्वागत गान की प्रस्तुति की। विद्यालय की छात्रा फराह नाज ने भी हिंदी पर अपना वक्तव्य रखा तथा गोपाल प्रसाद नायक ने अपनी स्वरचित हिंदी कविता प्रस्तुत किया.संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन हिंदी अधिकारी मु. इस्माईल ने किया। 

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply