डीलक्स मेडिकल ने लगाया मुफ्त बीपी व शुगर जांच शिविर
बोकारो। नगर के सेक्टर चार स्थित लक्ष्मी मार्केट में दवा के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान डीलक्स मेडिकल की ओर से शुक्रवार को एक बार पुनः सामाजिकता का निर्वहन किया गया। अपने सामाजिक दायित्व की कड़ी में प्रतिष्ठान के संचालक सह युवा समाजसेवी अंकित सिंह के नेतृत्व में निशुल्क बीपी व शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। एक प्रसिद्ध बीपी व शुगर मॉनिटर निर्माता कंपनी द्वारा नई अपग्रेडेड मशीन लॉन्च किए जाने के उपलक्ष्य में यह फ्री कैंप लगाया गया। अंकित ने बताया कि इस अवसर पर ऑफर के रूप में एक हफ्ते के लिए मात्र 551 रुपए में 10 स्ट्रिप के साथ शुगर मापने की मशीन दी जा रही है।

डीलक्स मेडिकल – 127 में 35 शुगर के मरीज मिलना चिंताजनक : अंकित

अंकित ने बताया कि शिविर में 127 लोगों के मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच की गई। लगभग 35 लोग शुगर और 24 उच्च एवं निम्न रक्तचाप के मरीज पाए गए। इस आंकड़े पर चिंता करते करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन के भागम-भाग में सेहत की देखभाल पीछे छूट जाती है। लोग पहले अपनी सेहत का ख्याल रखें, नियमित व्यायाम करें, खूब पानी पिएं एवं स्वस्थ भोजन करें। 127 में 35 लोगों का शुगर पेशेंट पाया जाना अपने-आप में बोकारो के लिए चिंताजनक है।
– Varnan Live Report.