चिन्मय विद्यालय का फिर शत-प्रतिशत परिणाम

0
626

12वीं का परीक्षाफल अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी शानदार रहा है। इस बार भी विद्यालय का 100 प्रतिशत परिणाम रहा। कुल 166 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने शिक्षक और छात्रों को हार्दिक बधाई देते हए कहा कि, प्रबंधन, शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक के सम्मिलित प्रयास से ऐसा शानदार परीक्षाफल हुआ है और आगे भी आने वाले वर्षो में और भी बेहततर होने वाला है। इस विद्यालय के वाणिज्य संकाय में नेहा बुधिया (97.6), निशांत नयन (97.4) तथा रानी अग्रवाल (97.2) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में मनीष कुमार (97.2), महाश्वैता महेश्वरी (96.4) तथा अपर्णा सरकार व अदिति चैधरी (96.2) तथा कला संकाय में कृष्णा कुमार सिंह (95.8), गौतम कुमार गुंजन ( 95) व साहिल बागची (94.6)  क्रमश- पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस स्वर्णिम सफलता के लिए चिन्मय मिशन केन्द्र बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विश्वरुप मुखोपध्याय, प्राचार्य डा. अशोक सिंह तथा उप प्राचार्य अशोक कुमार झा ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी है।

Leave a Reply