Our Vision

उत्तर मे हिमालय की गोद में बसे गंगा के मैदान से लेकर दक्षिण मे छोटानागपुर पठार तक एक भोगोलिक और सांस्कृतिक परिपूर्णता है जिसे पहले बिहार और अब बिहार और झारखंड कहते हैंl इस धरती मे हज़ारों सालों का इतिहास दबा है l “वर्णन ” एक प्रयास है इस सम्बन्ध को आकार देने की | ये एक मंच है अपनी जड़ो से जुड़ने का|