मेयर की अगुवाई में चास से विदा हुआ विशाल डाकबम जत्था

0
517
Our Correspondent.
चास (बोकारो)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सावन के पवित्र मास में बोल बम के नारे के साथ 450 डाक बम एवं 250 सेवा दल कार्यकर्ताओं का विशाल जत्था शनिवार को चास से महापौर भोलू पासवान के नेतृत्व में सुल्तानगंज के लिये रवाना हुआ। डाक बम सेवा समिति के तत्वावधान में जत्था सुल्तानगंज के लिए गाजे-बाजे के साथ भोला बाबा को जलाभिषेक करने के लिये विदा हुआ। इस वर्ष समिति द्वारा मेयर की निगरानी में आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सभी श्रद्धालु भक्तिभाव में डुबकी लगाते नाचते-गाते कांवरिया निकले। शोभायात्रा में भगवान शिव-पार्वती, सीता-राम राधा-कृष्ण आदि की आकर्षक एवं मनमोहक झांकी भी निकाली गई जो बूढ़ा बाबा शिव मंदिर से महावीर चौक होते बाइपास रोड, चेकपोस्ट होते हुए राम मंदिर तक गई। वहां मंदिर में आशीर्वाद लेकर सभी लोग वहीं से बस एवं छोटी गाड़ियों से बाबा नगरी को प्रस्थान किए। यह जत्था वापस छह तारीख को लौटेगा। तब तक वहां की पूरी व्यवस्था समिति की ओर से की जायेगी, जिसका नेतृत्व चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान अध्यक्ष होने के नाते करेंगे।
                 इस अवसर पर मेयर ने कहा-  प्रत्येक वर्ष हम सभी चास से डाक बम को लेकर बाबा नगरी जाते हैं, जिनका रेजिस्ट्रेशन मात्र 51 रुपये में पिछले कुछ माह से चल रहा था। हर वर्ष हम सभी मित्र एवं अभिभावक लोग मिलकर सावन मास में बाबा नगरी जल चढ़ाने डाक बम एवं सेवा दल के साथ जाते हैं। किन्ही को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है, ताकि सभी लोग सकुशल अपने घर वापस आ सके। इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले लगभग एक माह से चल रही थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह, राजकिशोर पोद्दार, टुनटुन मिश्र, प्रताप सिंह बाबू, अनिल गोयल, विकास सहाय, अर्चना सिंह, अभिजीत मोदक, राजेश यादव, संतोष कुमार सोनी, प्रेम पासवान, अजीत कुमार गुड्डू, शंकर प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद, सचित भगत, सुनील सिंह, वीरेन्द्र राम, बी. राम, अशोक शर्मा, पंकज यादव, सचिन दुबे, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।
– Varnan Live Report.

Leave a Reply