इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बीएसएल संचालित स्कूलों ने गत वर्षों की तुलना में तथा इस वर्ष के औसत परीक्षाफल से बेहतर प्रदर्शन किया है। बीएसएल संचालित पांच बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 724 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 601 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए, यानी राष्ट्रीय औसत के समकक्ष 83 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। विज्ञान में बीआईएसएसएस- 2सी की सिम्मी 93 प्रतिशत, कॉमर्स में बीआईएसएसएस- 8बी की काजल कुमारी 91.6 प्रतिशत तथा आर्ट्स में इसी विद्यालय की आशिका कुमारी 83 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहे। कुल 35 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले।

Leave a Reply

Trending