धनबाद। धनबाद के छह विधानसभा, जिसमें झरिया, निरसा, धनबाद, बोकारो, चंदनकियारी, सिन्दरी के इवीएम को जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीसी, धनबाद एसएसपी प्रत्याशियों के मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच बरवाअड्डा के बाजार समिति में बनाये गये वज्रगृह में सील कर दिया गया। 23 मई को मतगणना के दिन सभी बज्रगृह खोले जायेंगे। सुरक्षा को लेकर काफी व्‍यापक इंतजाम किये गये हैं. साथ ही प्रत्याशियों के रहने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।

सील किये जाने के बाद रखी ईवीएम।
  • Varnanlive (13/05/19)

Leave a Reply

Trending