संवाददाता
बोकारो : सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बीएसएल संचालित स्कूलों से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टापरों को सीईओ पवन कुमार सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मुकुल प्रसाद, उप महाप्रबंधक (शिक्षा) अरविंद प्रसाद, उप महाप्रबंधक (तकनीकी, सीईओ सचिवालय) एल. दास तथा संबंधित बीएसएल स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बीएसएल संचालित बीआईएसएसएस- 9ई की अनुप्रिया ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर राज्य स्तर पर तृतीय तथा बोकारो जिला में द्वितीय स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। इसके अलावा बीआईएसएसएस-3 के आदित्य कुमार ने 97 प्रतिशत अंक के साथ तथा बीआईएसएसएस-8बी की रीना कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक लाकर समस्त बोकारो इस्पात परिवार को गौरवान्वित किया है। उपस्थित तीनों टापरों ने सीईओ एवं वरीय अधिकारियों को करियर संबंधी अपनी भावी योजनाओं से अवगत कराया। सीईओ श्री सिंह ने बीएसएल स्कूलों के इन टापरों को मेमेंटों और उपहार भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। मेधावी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार बोकारो की शैक्षणिक गरिमा में वृद्धि करते रहने का संदेश दिया।

बच्चे बढ़ाते रहें बोकारो की शैक्षणिक गरिमा : सीईओ
BSL CEO with the felicitated toppers of Bokaro Steel Schools.
1–2 minutes




Leave a Reply