खूंटी। नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भाकपा माओवादी से जुड़े पांच नक्सली सदस्यों को पुलिस ने मारंगहदा तहने क्षेत्र अंतर्गत ओमटो गांव से गिरफ्तार किया है। नक्सली संगठन का एक बैनर, एक पिस्टल, चार कारतूस, एसएलआर की एक जिंदा कारतूस, 35 पैकेट कॉन्डोम, 15 मोबाइल चार्जर और एक बाइक भी उनजे पास से बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार नक्सलयों के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं। पेजेरा शिक्षक सनिका मुंडा पर जानलेवा हमला से लेकर सामु मुंडा हत्याकांड, लेवी व रंगदारी मामले में पुलिस उसकी तलाश थी।

  • Varnan Live.

Leave a Reply

Trending