जरीडीह (बोकारो)। जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तुपकाडीह एसबीआई बैंक के समीप जमीन कारोबारी सुरेश प्रसाद गौड़ की बाइक की डिक्की खोल कर अज्ञात ने सोमवार को डेढ लाख रुपए नकद चुरा लिए।

सूचना मिलने पर जरीडीह थाना प्रभारी पूनम कुजूर मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की। पुलिस ने एसबीआई और बीओआई बैंक के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, लेकिन उससे कोई सुराग नहीं मिला। घटना सोमवार शाम चार बजे की बताई जा रही है।

IMG-20190723-WA0002

जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी खुंटरी निवासी सुरेश प्रसाद गौड़ ने बताया कि राकेश और राजेश बरनवाल से जमीन बेचने के एवज में उसे 2 लाख रूपए मिले थे। जिसे वह एसबीआई में जमा करने पहुंचे। बैंक अधिकारी ने कहा कि इतनी बड़ी राशि जमा नहीं हो सकती। तब वह 49,000 हजार उमेश प्रसाद के खाते में डालने के बाद 1.51 लाख रूपए लेकर बैंक से बाहर निकले। उन्होंने वह रूपए अपनी बाइक की डिक्की में रखकर मोबाइल रिचार्ज कराने चले गए। कुछ देर बाद जब सह बाइक के पास आए, तो देखा कि डिक्की खुली है और पैसे गायब हैं। यह देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending