बोकारो। बेहतर कांट्रैक्ट मैनेजमेंट के लिए प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी हेतु बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एमटीआई रांची तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटिरियल मैनेजमेंट रांची में विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है। 15 दिनों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर इन छब अधिकारियों को प्रॉफेश्नल  डिप्लोमा की डिग्री प्रदान की गयी है.

बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मुकुल प्रसाद ने उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया तथा कांट्रैक्ट मैनेजमेंट में बेहतरी लाने के लिए कार्य करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक (एचआरडी) हरिमोहन झा एवं उपमहाप्रबंधक (एचआरडी) नीता बा भी मौजूद थे। यह बीएसएल से अधिकारियों का दूसरा बैच है, जिन्हें यह प्रशिक्षण दिया गया है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगा। इस प्रशिक्षण से अधिकारियों को कांटैक्ट से संबन्धित कमर्शियल, पीसीपी एवं अन्य गाइडलाइन्स को समझने एवं इनके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Trending