जरीडीह (बोकारो)। जरीडीह क्षेत्र की अराजू पंचायत में बुधवार को ठनका (आकाशीय बिजली) की चपेट मे आने से चार महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गयीे। इनमें एक महिला को गंभीर स्थिति में सरकारी एंबुलेंस से जैनामोड रेफरल अस्पताल भिजवाया गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शांति देवी के घर के बरामदे मे महिला समूह की महिलाएं बैठक कर रही थी कि इसी बीच बारिश होने लगी। इसी क्रम में जोरदार आवाज के साथ वहां ठनका गिरा। बिजली के इस झटके मे चार महिलाएं शीतल देवी, रूपा देवी, शांति देवी, प्रीति देवी तथा एक युवक संतोष कुमार मूर्छित हो गया।
– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending