संवाददाता
धनबाद/बोकारो। झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के प्रदेश सचिव डा. प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा से मिलकर उनकी मांगों को प्रमुखता से सदन पटल पर रखने के लिये आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में डा. प्रभाकर के अलावा बीबीएमकेयू अनुबंन्धित संघ के अध्यक्ष डा. हिमांशु शुक्ला, बीएस सिटी सिटी कालेज के डा. वीणा झा, डा. चित्रा श्रीवास्तव, डा. मीनू अख्तर, चास कॉलेज से डा राजेंद्र प्रसाद, आरएसपी झरिया से डा. पप्पू कुमार रजक, विवेक कुमार, डा. धनंजय पाठक, मनीषा मंडल समेत धनबाद और बोकारो जिले के कई अनुबंध सहायक प्राध्यापक शामिल थे। सबों ने विधायक राज सिन्हा से मिलकर पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा माल्यार्पण कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
          डा. प्रभाकर ने बताया कि धनबाद विधायक ने विधानसभा के मानसून सत्र में अनुबंध सहायक प्राध्यापकों के हित मे सदन में पुरजोर तरीके के बात रखी थी। इस पर राज्य सरकार ने स्प्ष्ट किया था कि अनुबंध सहायक प्राध्यापक गेस्ट टीचर नही हैं, जिन्हें 1500 प्रति कक्षा के हिसाब से 50000 प्रतिमाह नही दिया जा सकता है। इस ध्यानाकर्षण के बाद राज्य सरकार के जवाब में विधायक ने पुनः भारत के राजपत्र, 18/07/2018 का हवाला देते हुए यूजीसी अहर्ताओ व मापदंडों पर खरा उतरने वाले झारखंड के सभी अनुबंध सहायक प्राध्यापकों को समान कार्य, समान वेतन अतिशीघ्र देने की बात कही।
– Varnan Live Report..

Leave a Reply

Trending