संवाददाता
बोकारो। बोकारो में नृत्य व संगीत-कला की विविध विधाओं के प्रचार-प्रसार में सतत् प्रयासरत संस्था त्रिसप्तिका की ओर से गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु-दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को स्थानीय आशालता केन्द्र में यह कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था में प्रशिक्षण-प्राप्त बच्चे-बच्चियाें ने अपनी कलात्मक प्रतिभा के जरिय गुरु-दक्षिणा दी। अलग-अलग थीम्स पर आधारित नृत्यों में अपनी मनभावना अदायगी व कलात्मकता से बच्चों ने सबका मन मोह लिया।
          संस्था की निदेशक अंकिता चक्रवर्ती के अनुसार प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागी शामिल हुए। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में निर्णायकों के फैसले के अनुसार आम्रपाली डांस ग्रुप प्रथम, नटराज डांस ग्रुप द्वितीय एवं आर्किड डांस ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। पायल डांस ग्रुप को चौथा तथा बंजारा डांस ग्रुप को पांचवां स्थान मिला। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला-अफजायी की। प्रातःकालीन सत्र के निर्णायकों में मधुमिता भौमिक एवं गोपाल रक्षित शामिल थे। वहीं सायंकालीन सत्र में आशालता के प्राचार्य प्रमोद कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending