संवाददाता
बोकारो : बीएसएल के सीईओ पवन कुमार सिंह ने शनिवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) परिसर के समीप नये विकसित जीएम (मैकेनिकल) उद्यान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक मुकुल प्रसाद, आरसी श्रीवास्तव, आर कुशवाहा एवं वीके पाण्डेय, महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डीके साहा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जीएम (मैकेनिकल) उद्यान के उद्घाटन के बाद सीईओ श्री सिंह एवं मौके पर उपस्थित सभी अधिशासी निदेशकगण ने अधिशासी निदेशक (संकार्य) परिसर के समीप रोड संख्या-2 मेरिडियन में वृक्षरोपण भी किया। इस उद्यान को विकसित करने में सीईडी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending